उद्योग को बेहतर इंश्यूरेंस सुविधा हेतु परस्पर आपसी सहमति करार
भोपाल | फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्टी द्वारा उद्योगों को सस्ती दरों पर बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिये लियू डियू इंश्यूरेंस ब्रोकर्स प्रा लि के साथ परस्पर आपसी सहमति का करार दिनांक 21 दिसम्बर 2013 को होटल अशोक लेक व्यू, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र अग्रवाल और ब्रोकर कंपनी लियू डियू इंश्यूरेंस ब्रोकर के श्री दीपक सिंहल ने करार पर हस्ताक्षर किये।
फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र अग्रवाल जी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा उद्योग इस कवर से जुड़े और फेडरेशन की इस पहल का लाभ उठायें। फेडरेशन हमेशा से ही उद्योगों की बेहतरी के लिये कार्य करता रहा है और यह एमओयू इसी का एक उदाहरण है। एमओयू का उद्देश्य मध्यप्रदेश में स्थित सभी उद्योगों को सस्ते दर पर बीमा सुविधा प्रदान करना है। हम बहुसंख्या में इंश्यूरेंस कराने की कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि फेडरेशन के इस करार का फायदा सभी उद्योगों को उठाना चाहिये। हमें अपने उद्योग का समय रहते सभी वस्तुओं का बीमा करा लेना चाहिये। इससे आर्थिक हानि से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल, उपाध्यक्ष श्री कैलाशचन्द्र अग्रवाल, मुख्य समन्वयक श्री सुशील कुमार केडिया आदि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लियू डियू इंश्यूरेंस ब्रोकर्स प्रा. लि. की ओर से श्री अमित रूपल ने प्रेजनेटेंशन क माध्यम से इंश्यूरेंस की विभिन्न पालिसियों की जानकारियां उपस्थित प्रतिभागियों को दी।
Mutual Agreement Signed to Provide Better Insurance Facilities to Industries
Bhopal | In a move to offer affordable insurance coverage to industries, the Federation of Madhya Pradesh Chambers of Commerce and Industry signed a mutual agreement with Le Dieu Insurance Brokers Pvt. Ltd. The signing took place during a program held on December 21, 2013, at Hotel Ashok Lake View, Bhopal. The agreement was signed by Federation President Mr. Ramesh Chandra Agrawal and Mr. Deepak Singhal from Le Dieu Insurance Brokers.
Speaking on the occasion, Mr. Ramesh Chandra Agrawal stated that the Federation’s effort is to connect more industries with this coverage so that they can benefit from the initiative. He emphasized that the Federation has always worked for the betterment of industries, and this MoU is a prime example of that commitment. The aim of the MoU is to provide insurance coverage at lower premiums to all industries located in Madhya Pradesh. “We will strive for bulk insurance coverage,” he said. He urged industries to take advantage of this agreement and get insurance for their assets in time to prevent financial losses.
The event was also attended by the Federation’s Senior Vice President Mr. Govind Goyal, Vice President Mr. Kailash Chandra Agrawal, and Chief Coordinator Mr. Sushil Kumar Kedia, among others.
During the program, Mr. Amit Ruppal from Le Dieu Insurance Brokers Pvt. Ltd. gave a presentation on various insurance policies and shared detailed information with the participants.